सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 mahesh bhatt angry at daughter alia bhatts wedding
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (15:29 IST)

बेटी आलिया भट्ट की शादी में नाराज हो गए थे महेश भट्ट, करण जौहर ने किया खुलासा

Koffee With Karan 7
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। शो में आलिया ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। इस दौरान करण जौहर ने खुलासा किया कि आलिया की शादी में उनके पिता महेश भट्ट नाराज हो गए थे।

 
शादी सेगमेंट पर डिस्कशन के बीच करण जौहर ने बड़ा ही मजेदार खुलासा करते हुए बताया कि महेश भट्ट ने उन्हें आलिया की शादी के दिन बेहद फनी बात कही थी। क्योंकि आलिया को दुल्हन के गेटअप में देख वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए थे। 
 
करण ने इस वाकये को बताते हुए कहा, शादी के दिन सभी को इमोशनल देख भट्ट साहब ने कहा था- 'क्यों लड़कीवालों का चेहरे पर शादी के दिन बेहूदा लुक होता है। देखो सभी को।' तभी पूजा भट्ट ने कहा- पापा ऐसा नहीं है। सभी इमोशनल हैं बस। 
 
करण जौहर ने यह भी बताया कि शादी में जब आलिया ने ब्राइडल लुक में एंट्री कर रही थीं, तो रणबीर भावुक हो गए थे। करण ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मैं रणबीर कपूर की आंखों में आंसू देखूंगा और उनकी आंखें भर आई थीं। मैं उन्हें देखता रहा कि, वह रो रहे हैं। उनके सभी दोस्त रो रहे थे। मैं भी रोने लगा... यह वास्तव में भावुक करने वाला पल था।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान को डेट कर रहे थे कार्तिक आर्यन, करण जौहर ने किया कंफर्म