बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahabharat fame actress mansi sharma became mother second time blessed with baby girl
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 17 सितम्बर 2023 (12:12 IST)

'महाभारत' एक्ट्रेस मानसी शर्मा दूसरी बार बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

Mahabharata actress becomes mother
mansi sharma blessed with baby girl: टीवी एक्ट्रेस मानसी शर्मा के घर दूसरी बार किलकारियां गूंज गई है। एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस साल मई में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। मानुसी ने हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस से शादी की है।
 
मानसी और युवराज का पहले एक बेटा ह्दय है। 23 जुलाई 2023 को मानसी शर्मा के पति युवराज हंस और उनके परिवार ने एक्ट्रेस के लिए एक भव्य गोद भराई की मेजबानी की थी। 

मानसी शर्मा के मां बनने की खबर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जमकर बधाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि मानसी और युवराज 21 फरवरी 2019 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे। मानसी पवित्र रिश्ता, देवों के देव महादेव और महाभारत जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शादी के 27 साल बाद पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस से तलाक लेने जा रहे ह्यू जैकमैन