पूजा भट्ट ने एल्विश यादव को दिया खास बर्थडे गिफ्ट, 'बिग बॉस' विनर बोले- मंदिर में रखूंगा...
elvish yadav birthday gift: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एल्विश ने दुबई में 26वां बर्थडे मनाया। इसके बाद एल्विश ने मुंबई आकर बिग बॉस की पार्टी में भी हिस्सा लिया। इस पार्टी में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए।
पार्टी में पूजा भट्ट ने एल्विश को खास बर्थडे गिफ्ट भी दिया। इस बारे में एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी है। वीडियो में एल्विश को कार के अंदर बैठे और पूजा द्वारा उन्हें दिया गया तोहफा दिखाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, यह पीबी (पूजा भट्ट) की ओर से उपहार है, मेरे जन्मदिन का तोहफा, धन्यवाद, क्या है ये चिराग, ओके शिवलिंग है भाई, बड़ा सुंदर है, धन्यवाद। वह कहते हैं कि शिवलिंग को मंदिर में रखेंगे।
बिग बॉस ओटीटी में एल्विश और पूजा भट्ट की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। दोनों अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते थे। पूजा भट्ट ने कहा था कि जब आप 40 साल के होंगे तब आप मुझे जरूर मिलना।