शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lock upp nisha rawal revealed about her extra marital affair
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (17:22 IST)

लॉक अप : पति करण मेहरा के रहते निशा रावल की बढ़ गई थी दोस्त से नजदीकियां, किया था किस

लॉक अप : पति करण मेहरा के रहते निशा रावल की बढ़ गई थी दोस्त से नजदीकियां, किया था किस - lock upp nisha rawal revealed about her extra marital affair
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी के डार्क सीक्रेट्स बताते नजर आते हैं, ताकि वो शो में आगे बढ़ सकें। अब निशा रावल ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में खुलासा किया है।

 
निशा रावल ने बताया कि साल 2012 में पूर्व पति करण मेहरा से शादी के बाद साल 2014 में उनका मिसकैरेज हुआ था। इसके बाद जिंदगी और कठिन होती गई, मुझे कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा। करण मेहरा से शादी में रहने के दौरान वह किसी दूसरे शख्स को पसंद करने लगी थीं। इतना ही नहीं उन्होंने उस शख्स को किस तक कर दिया था। 
 
निशा रावल ने कहा, 2014 में मेरा मिसकैरेज हुआ था। इस हादसे से मेरा दिल टूट गया था। इस दौरान हम एक नए घर में शिफ्ट हुए थे। इस घर के पास एक पुराना दोस्त रहता थश। हम कई साल से एक- दूसरे के टच में नहीं थे। ऐसे में मैंने उससे बात करना शुरू किया। हम जब भी मिलते थे करण मेहरा को इसके बारे में जानकारी होती थी। 
 
निशा ने कहा, मैं उनकी तरफ आकर्षित होने लगी थी। मेरी शादीशुदा लाइफ में सपोर्ट की कमी थी, तो वो इमोशनल सपोर्ट मुझे मेरे दोस्त से मिलने लगा। एक टाइम ऐसा आया जब मैंने उसे किस किया, ये बात मैंने अपने पूर्व पति करण मेहरा के साथ शेयर की थी। लेकिन तब तक मैं जान चुकी थी कि हमारा रिश्ता अब टूट चुका है।
 
बता दें कि निशा रावल ने बीते साल जून में अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाय था। उन्होंने करण मेहरा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था। पति करण मेहरा से अलग होने के बाद निशा सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चे की देखभाल कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी हैं रानी मुखर्जी