गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu film shabaash mithu teaser out
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (16:26 IST)

फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का टीजर रिलीज, मिताली राज के किरदार में छाईं तापसी पन्नू

फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का टीजर रिलीज, मिताली राज के किरदार में छाईं तापसी पन्नू | taapsee pannu film shabaash mithu teaser out
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' भी है। तापसी इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका में नजर आने वाली हैं। 

 
फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है। इस टीजर में तापसी पन्नू मिताली राज के लुक में काफी जच रही हैं। टीजर में मिताली राज की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। 56 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत क्रिकेट के मैदान से होती है। 
 
सभी लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चियर करते दिख रहे हैं। इसके बाद मिताली राज के रूप में तापसी पन्नू की झलक देखने को मिलती है। वह मैदान में जाने के लिए तैयार होती हैं। इस दौरान तापसी पन्नू की पीठ नजर आ रही है। उनकी टी-शर्ट पर 'मिताली 3' लिखा है।  
 
फिल्म के टीजर ने दर्शकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस टीजर को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'जेंटलमैन के इस खेल में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई…. इसके बजाय उसने अपनी स्टोरी बनाई।'
 
फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा विजय राज, अजीत अंधरे और प्रिया एवन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने मिताली राज की दोस्त और पूर्व क्रिकेटर नूशिन अल खादिर से क्रिकेट की कोचिंग ली है। 
 
'शाबाश मिट्ठू' पहले 4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया। फिल्म की नई रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' में हुई इन 2 एक्ट्रेसेस की एंट्री