रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar emraan hashmi welcome nushrratt bharuccha and diana penty in film selfiee
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (16:53 IST)

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' में हुई इन 2 एक्ट्रेसेस की एंट्री

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' में हुई इन 2 एक्ट्रेसेस की एंट्री | akshay kumar emraan hashmi welcome nushrratt bharuccha and diana penty in film selfiee
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जल्द ही साथ में फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म की घोषणा हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करके सेल्फी की लीड एक्ट्रेसेस के इंट्रोड्यूस कराया है।

 
फिल्म सेल्फी में अक्षय और इमरान के साथ नुसरत भरूचा और डायना पेंटी नजर आने वाले हैं। वीडियो में सभी कार की पिछली सीट पर बैठे हाथों में फिल्म की स्क्रिप्य पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके बाद म्यूजिक शुरू होता है और सभी फिल्म के टाइटल ट्रैक 'सेल्फी' पर डांस करने लगते हैं।
 
वीडियो में जहां इमरान और अक्षय के बीच में नुसरत भरूचा बैठी हुई दिख रही हैं, वहीं नीचे डायना पेंटी बैठी हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के शामिल होने के साथ सेल्फी दस्ता पूरे जोश में हैं। क्या कहते हैं इमरान हाशमी हो जाए मुकाबला।'
 
बता दें ‍कि फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। फिल्म को करण जौहर और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रोड्यूस कर रहे हैं। सेल्फक्ष मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिन्दी रीमेक है। 
 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : पति करण मेहरा के रहते निशा रावल की बढ़ गई थी दोस्त से नजदीकियां, किया था किस