सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कविता भाभी सीज़न 3 पार्ट 4: एक आत्मा जो Sexy कविता भाभी के साथ बिताना चाहती है रात
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मार्च 2022 (16:36 IST)

कविता भाभी सीज़न 3 पार्ट 4: एक आत्मा जो कविता भाभी के साथ बिताना चाहती है रात

Kavita Bhabhi
कविता भाभी बन कर कविता राधेश्याम ने खूब लोकप्रियता हासिल की है। अब इसी किरदार को लेकर 'कविता भाभी सीज़न 3 का पार्ट 4' उल्लू एप पर 22 मार्च से स्ट्रीमिंग होने जा रहा है। इस बार कहानी में सेक्स के साथ हॉरर का भी तड़का है।

Kavita Bhabhi 3 Part 4 Ullu Web Series  की कहानी कविता भाभी के इर्दगिर्द बुनी गई है। कविता भाभी अपने कज़न देवर और उसकी पत्नी के साथ एक पुरानी और पुश्तैनी हवेली में रहने के लिए आती है। वहां का चौकीदार बताता है कि हवेली में मंगला नामक औरत की आत्मा घूमती है।

यह बात जानते हुए भी कविता भाभी वहीं पर रूकने का फैसला करती है। मंगला नामक भूत की आत्मा कविता भाभी के कज़न देवर में घुस जाता है और वह अपनी पत्नी के साथ अजीब हरकतें करता है।

मंगला की आत्मा कहती है कि वह जन्मों से प्यासी है और एक रात कविता भाभी के साथ बिताना चाहती है। क्या उसकी मांग मानी जाएगी? आखिर कौन है मंगला की आत्मा? क्या है कविता भाभी के साथ उसका संबंध? जानने के लिए देखना होगी कविता भाभी 3 पार्ट 4 उल्लू एप पर।