Salman Khan की कार पर AK-47 से हमला करने की थी साजिश, पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 4 लोगों को पकड़ा
Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। बीते दिनों सलमान खान के घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग कर दी थी। इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को काफी कड़ी कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद से भी लॉरेंस गैंग लगातार उनपर हमले की योजना बना रहा है।
हाल ही में मुंबई पुलिस ने सलमान खान पर हमला करने की कोशिक को नाकाम किया है। नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सलमान खान की कार पर पनवेल में हमला करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे।
खबरों के अनुसर गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने सलमान खान के फार्म हाउस और उनकी कई शूटिंग लोकेशन की रैकी की थी। इन्हें सलमान कान पर एके-47 और कई अन्य आधुनिक हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, संपत नेहरा समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से कई वीडियो बरामद किए हैं।
खबरों के अनुसार सलमान खान की गतिविधियों और आवाजाही के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने सलमान खान का फैन बनकर उनके फार्महाउस के बाहर सुरक्षा गार्डों से दोस्ती कर ली थी। इसके अलावा, उन्होंने ने फार्महाउस के रास्ते में सड़क पर मौजूद गड्ढों की संख्या पर भी नोट कर ली थी, ताकि जब कार की स्पीड कम हो तब हमला किया जा सके।