सलमान नहीं, अनिल कपूर करेंगे Bigg Boss OTT 3 होस्ट, इस दिन से होगा शुरू
Bigg Boss OTT 3 : पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। 'बिग बॉस ओटीटी 1' को करण जौहर ने होस्ट किया था। इसके दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया। अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर होस्ट करते नजर आने वाले हैं।
हाल ही में मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रोमो शेयर किया है, जिससे साफ हो गया है कि इस शो को सलमान खान नहीं अनिल कपूर होस्ट करते दिखेंगे। वहीं इस शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
प्रोमो की शुरुआत कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े से होती है और अचानक एक आदमी कमरे में दाखिल होता है। उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन आवाज से साफ पता चलता है कि वह अनिल कपूर हैं। अनिल कपूर कहते हैं, 'बहुत हुआ झक्कास, करते हैं इस बार कुछ खास।'
प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए नया होस्ट! और बिग बॉस की तरह, इनकी आवाज़ ही काफी है। अनुमान लगाने के लिए कोई पुरस्कार नहीं। #BiggBossOTT3 इस जून में JioCinema प्रीमियम पर आ रहा है।
हालांकि मेकर्स ने इसकी तारीख शेयर नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि शो 22 जून से शुरू होगा। बिग बॉस ओटीटी 2 छह हफ्तों से ज्यादा दिनों तक चलेगा। शो में 12 से 13 कंटेस्टेंट नजर आएंगे।