सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sanjay Leela Bhansali beautiful tribute to Nazariya Ki Mari song from Pakeezah in Heeramandi
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2024 (17:21 IST)

पाकीजा के क्लासिकल गाने नज़रिया की मारी को हीरामंडी में संजय लीला भंसाली ने दिया नया जीवन

गाने में संजीदा शेख और अदिति राव हैदरी ने दिखाया अपना जलवा

Sanjay Leela Bhansali beautiful tribute to Nazariya Ki Mari song from Pakeezah in Heeramandi - Sanjay Leela Bhansali beautiful tribute to Nazariya Ki Mari song from Pakeezah in Heeramandi
Web Series Heeramandi: संजय लीला भंसाली के डेब्यू शो 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' ने अपनी भव्यता, सम्मोहक कहानी, शानदार अभिनय, ग्रैंड सेट और मन को मोह लेने वाले संगीत से वाकई लोगों के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है। आठ एपिसोड की इस सीरीज़ ने जहां दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे रखा।
 
वहीं सीरीज के गानों ने उस प्रामाणिक उत्साह को पेश करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे SLB वैश्विक दर्शकों के लिए स्क्रीन पर लाना चाहते थे। हीरामंडी के एल्बम का ऐसा ही एक गाना है 'नज़रिया की मारी', जो लालित्य का एक बेहतरीन मिश्रण है, जिसमें संजीदा शेख़ और अदिति राव हैदरी का जादुई प्रदर्शन है, और इसकी आभा में राजसीपन का एक बढ़िया स्पर्श है। 
 
1972 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पाकीज़ा' के 'नज़रिया की मारी' गाने को संजय लीला भंसाली द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए देखना वाकई एक शानदार अनुभव है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में संजीदा शेख और अदिति राव हैदरी पर फ़िल्माया गया गाना 'नज़रिया की मारी' वाकई देखने लायक है। 
 
खूबसूरती से सजे सेट और खूबसूरत झिलमिलाती रोशनी से सजा यह गाना संजीदा शेख की शानदार और मनमोहक प्रस्तुति के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह गाना वाकई सुनने लायक है क्योंकि एसएलबी ने 1972 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पाकीज़ा' से इस बेहतरीन गाने को बनाया है और इसे इस पीढ़ी के संगीत और लय के हिसाब से पूरी तरह से ढाला है।
 
जब हम इसके मनमोहक माहौल की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, तो एसएलबी द्वारा अपने म्यूज़िक लेबल भंसाली म्यूज़िक के तहत खूबसूरती से रचित 'नज़रिया की मारी' का भावपूर्ण संगीत हमारे मन और आत्मा पर छा जाता है।
 
नेटफ्लिक्स पर "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" के रिलीज़ होने के बाद से ही इसके पूरे आठ एपिसोड दर्शकों को संजय लीला भंसाली की कहानी, आकर्षक फ्रेम और सेट की दुनिया में ले गए हैं। यह शो भारत का अब तक का सबसे बड़ा सफल वेब शो बन गया है। 
ये भी पढ़ें
गाउन से लेकर साड़ी तक, हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं अंकिता लोखंडे