सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. niti taylor drops her husband parikshit bawa surname from insta fans speculate separation
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2024 (12:28 IST)

Niti Taylor-Parikshit Bawa की मैरिड लाइफ में आई दिक्कत! एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से हटाया पति का सरनेम

Niti Taylor will take divorce
Niti Taylor : टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। 'कैसी ये यारियां' एक्ट्रेस ने साल 2020 में अपने बचपन के दोस्त और आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा संग शादी रचाई थी। अब खबर आ रही है शादी के चार साल बाद की मैरिड लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 
 
इन खबरों को तब हवा मिली जब नीति ने इंस्टाग्राम यूजरनेम से अपने पति का सरनेम हटा दिया। वह अपने पहले सरनेम पर वापस आ गई हैं। हालांकि, नीति अभी भी परिक्षित को फॉलो करती हैं। 
 
खबरों के अनुसार नीति ने अपने अकाउंट से कई तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं, जिसमें उनके पति और उनके ससुराल वाले शामिल हैं। नी‍ति ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न की तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट किए हैं। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी मैरिड लाइफ में मुश्किलें आ गई हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान नीति ने कहा था कि शादी के बाद उनकी लाइफ बदल गई है। वो और परीक्षित अलग-अलग पेशे से आते हैं, लेकिन फिर भी अपनी शादी को मैनेज करते हैं। 
 
बता दें कि नीति टेलर और परीक्षित बावा ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 2020 में गुपचुप शादी कर ली थी। नीति टेलर कई टीवी सीरियल और कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
ईशा देओल की बेटियों को नहीं पता हो चुका है पैरेंट्स का तलाक, एक्ट्रेस बोलीं- समय आने पर बता दूंगी...