गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nandamuri balakrishna pushed anjali on stage actress support to south superstar
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:14 IST)

नंदमुरी बालकृष्ण के धक्का मारने के बाद एक्ट्रेस अंजलि का पोस्ट, साउथ स्टार को कहा थैंक्स

Nandamuri Balakrishna
Anjali said thanks to Balakrishna: साउथ स्टार और पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो बीते दिन जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट पर स्टेज पर एक्ट्रेस अंजलि को धक्का मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से बालकृष्ण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
 
नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत पर हर कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है। वहीं अब अंजलि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदमुरी बालकृष्ण को थैंक्स बोलती नजर आ रही हैं। 
 
वीडियो में नंदमुरी बालकृष्णा और अंजलि इवेंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, मैं 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज़ इवेंट में जाने के लिए बालकृष्ण गारू को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि बालकृष्ण गारू और मैंने हमेशा एक-दूसरे के लिए इज्जत बनाए रखी है और हमारे बीच लंबे समय से बहुत अच्छी दोस्ती है। उनके साथ दोबारा स्टेज शेयर करना बेहतरीन था।
 
नंदमुरी बालकृष्‍ण की ऐसी हरकत के बाद भी अंजलि को उन्हें थैंक्स कहना पसंद नहीं आ रहा है। अब यूजर्स ने अंजलि की भी क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, 'कवर कर रही हो।' एक अन्य ने लिखा, 'सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म कर रही हो।' 
 
बता दें कि जब इवेट में नंदमुरी स्टेज पर पहुंचते हैं और पास ही खड़ीं एक्ट्रेस नेहा से थोड़ी जगह बनाने के लिए कहते हैं। साथ में अंजलि भी खड़ी होती हैं। अंजलि साड़ी की वजह से थोड़ा धीरे से खिसक रही होती हैं। तभी नंदमुरी बिना कुछ बोले अंजलि को धक्का दे देते हैं। जिसकी वजह से वह गिरने सा बाल-बाल बचती हैं। 
 
नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत से अंजलि समेत वहां खड़े सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं। लेकिन वह इवेंट को ध्यान में रखते हुए जोर-जोर से हंसने लगती हैं, और इसे मजाक में टाल देती हैं। बाद में नंदमुरी और अंजलि एक दूसरे को हाईफाइ देते दिखते हैं।
 
ये भी पढ़ें
Singer KK को नहीं पसंद था शादियों में गाना, ठुकराए थे करोड़ों के ऑफर्स