• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha deol reveals her daughter did not know about bharat takhtani and her divorce
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2024 (14:13 IST)

ईशा देओल की बेटियों को नहीं पता हो चुका है पैरेंट्स का तलाक, एक्ट्रेस बोलीं- समय आने पर बता दूंगी...

esha deol reveals her daughter did not know about bharat takhtani and her divorce - esha deol reveals her daughter did not know about bharat takhtani and her divorce
Esha Deol divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने साल 2012 में बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी। शादी के 12 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। पति से तलाक के बाद ईशा अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया के साथ रह रही हैं। हाल ही में ईशा ने अपने बच्चों को लेकर बात की है। 
 
जब एक इंटरव्यू के दौरान ईशा से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटियों राध्या और मिराया द्वारा उनके बारे में न्यूज पढ़ने से परेशान हैं? इस पर उन्होंने कहा, यह सब जानने के लिए अभी वह बहुत छोटी हैं। मैंने खुद को तैयार किया हुआ है कि उनसे कैसे डील करना है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

इंडिया टुडे संग बात करते हुए ईशा ने कहा, उनकी बेटियां ये सारी बातें समझने के लिए बहुत यंग हैं। जब मेरी बेटियां मेरे और भरत के बारे में जानेंगी तो, उस वक्त के लिए मैंने खुद को तैयार करके रखा है कि उन्हें कैसे संभालना है। अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो आपको इन सबसे डील करना आना चाहिए।
 
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को शादी रचाई थी। ईशा ने शादी के पांच साल बाद 2017 में बेटी राध्या को जन्म दिया। साल 2019 में ईशा दूसरी बेटी मिराया की मां बनी थीं। 
 
बता दें कि ईशा और भरत ने फरवरी में एक जॉइंय पोस्ट शेयर करके अपने तलाक की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, हम आपसी सहमति से अलग हो रहे है लेकिन इस फैसले में हमने अपनी दोनों बेटियों के अच्छे के लिए भी सोचा है। हमारी प्रायोरिटी हमारी बेटियां रहेंगी। सभी से हम हमारी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए अपील करते हैं।