• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon announces first film as producer do patti with kajol
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (17:33 IST)

कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म में नजर आएंगी काजोल, 'दो पत्ती' का हुआ ऐलान

कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म में नजर आएंगी काजोल, 'दो पत्ती' का हुआ ऐलान | kriti sanon announces first film as producer do patti with kajol
Kriti Sanon First Film As A Producer Do Patti: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। कृति ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की घोषणा की घोषणा की है। अब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' होगी।
 
इस फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आने वाली हैं। कृति 'दिलवाले' के आठ साल बाद काजोल के साथ 'दो पत्ती' में काम करेंगी। कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म दो पत्ती की पहली तस्वीर साझा की, जिसमें उनके और काजोल के साथ और दो महिलाएं नजर आ रही हैं।
 
काजोल के साथ तस्वीर साझा करते हुए कृति ने लिखा, दो पत्ती की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। तीन बेहद मजबूत इरादों वाली, प्रेरक और बेहद प्रतिभाशाली महिलाओं साथ यह फिल्म और भी ज्यादा मनोरंजक बनेगी। हमें इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था। 
 
उन्होंने लिखा, आठ साल बाद काजोल मैम के साथ फिर से काम करने के लिए सुपर डुपर उत्साहित हूं। कनिका, मुझे आपका लेखन हमेशा पसंद आया है और मैं आपके साथ अपनी पहली फिल्म की सह-निर्माता बनकर बहुत खुश हूं। उफ्फ्फ.. ये तो खास है। यह भरपूर दिल से खेला जाने वाला एक रोमांचकारी खेल होगा। ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म। 
 
दो पत्ती को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि ये फिल्म है या वेब सीरीज ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म उत्तरी भारत की पहाड़ियों पर आधारित है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'सालार' का धमाकेदार टीजर रिलीज, फैंस ने कहा- ब्लॉकबस्टर होगी मूवी