• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor and rajkummar raos film mr and mrs mahi to release on 15 march 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (15:24 IST)

जाह्नवी कपूर-राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस दिन होगी रिलीज

जाह्नवी कपूर-राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस दिन होगी रिलीज | janhvi kapoor and rajkummar raos film mr and mrs mahi to release on 15 march 2024
mr and mrs mahi release date: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने के लिए है। जाह्नवी जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी नजर आने वाली हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं। वहीं करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का निर्माण कर रहा है।
 
इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले खत्म हो चुकी हैं। वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्वीट किया, 'एक सपना, जिसका पीछा दो दिल कर रहे हैं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर - मिस्टर एंड मिसेज माही 15 मार्च, 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है। 
 
उन्होंने लिखा, जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, जो करण जौहर, जी स्टूडियोज, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने बनाई है।
 
बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए जाह्नवी ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
68 साल की उम्र में रेखा का ग्लैमरस फोटोशूट, बताया क्यों हैं फिल्मों से दूर