सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan and janhvi kapoors film bawaal teaser and release date out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (13:11 IST)

जाह्नवी कपूर-वरुण धवन की 'बवाल' का टीजर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म

जाह्नवी कपूर-वरुण धवन की 'बवाल' का टीजर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म | varun dhawan and janhvi kapoors film bawaal teaser and release date out
Bawaal release date out: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बवाल' अपनी घोषणा के समय से ही चर्चा में है। ये फिल्म अपने ग्लोबल प्रीमियर के लिए तैयार है जो 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा। वहीं अब इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस ही बवाल की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
 
'बवाल' का टीजर इमोशन, ड्रामा और प्यार से भरपूर है। टीजर की शुरुआत में जाह्नवी और वरुण की लव स्टोरी दिखाई गई है। साथ ही बैकग्राउंड में मनोज मुंतशिर के बोल और मिथुन द्वारा रचित, अरिजीत सिंह की आवाज में प्यार भरा गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' सुनाई देता है। 
 
टीजर में वरुण जाह्ववी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद जाह्नवी को अहसास होता है कि उन्होंने अपने ही रिश्ते को समझने में गलती कर दी। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है और जाह्नवी और वरुण बहुत सारे अजीब लोगों के साथ एक चेंबर में बंद नजर आते हैं। 
 
फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'प्यार कभी भी आसानी से नहीं मिलता, कुछ बवाल के लिए तैयार हो जाइए। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मिता और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशत 'बवाल' 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।' 
 
बता दें कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से इस फिल्म को बहुप्रशंसित नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। बवाल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हैं जो पहली बार एक साथ स्क्रीन्स पर दिखाई देंगे। इस फिल्म का प्रीमियर 21 जुलाई को भारत और दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पिंक कलर का लहंगा पहन राधिका मदान ने बिखेरा हुस्न का जलवा