कंगना रनौट की फिल्म 'तेजस' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, निभाएंगी एयरफोर्स पायलट का किरदार
Kangana Ranauts Tejas release date announced: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। हाल ही में कंगना की साउथ फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज डेट सामने आई थी। वहीं अब कंगना ने अपनी एक और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंगना रंनौट की फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी। यह परियोजना अपनी घोषणा के बाद से ही फिल्म प्रेमियों के बीच जबरदस्त चर्चा और उत्साह पैदा कर रही है।
तेजस की टीम ने कन्फर्म किया है कि यह फिल्म 20 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसका मकसद उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं।
प्रतिभाशाली सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन दिखाती नजर आएंगी। कंगना के अलावा फिल्म में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।