मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar shares new poster from OMG 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (17:40 IST)

'ओएमजी 2' का नया पोस्टर आया सामने, भगवान शिव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार

'ओएमजी 2' का नया पोस्टर आया सामने, भगवान शिव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार | Akshay Kumar shares new poster from OMG 2
OMG 2 New Poster: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही 'ओएमजी 2' में नजर आने वाले हैं। साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'ओएमजी' में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म में अक्षय ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था। 
 
वहीं अब 'ओएमजी 2' में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। 'ओएमजी 2' में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे। बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। अब फिल्म के कुछ नए पोस्टर सामने आए हैं। 
 
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'ओह माय गॉड 2' का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बस कुछ दिनों में.. 'ओह माय गॉड 2' थिएटर में 11 अगस्त को टीजर जल्द रिलीज होगा।'
 
इसके अलावा अक्षय कुमार ने फिल्म से पंकज त्रिपाठी का भी फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में पंकज माथे पर तिलक लगाए और हाथों को जोड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'मिलते हैं सच्चाई की राह पर।'
 
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने वाली है। ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। इस बार यह फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह, अश्विन वरदे और अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के निर्देशक अमित राय हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'लाल गुलाब बहुत हुआ' टमाटर पर बन रहे हैं मजेदार जोक्स