मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aanand L Rais romantic thriller Haseen Dilruba completes 2 years of release
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (16:01 IST)

आनंद एल राय की रोमांटिक थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की रिलीज के पूरे हुए 2 साल

आनंद एल राय की रोमांटिक थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की रिलीज के पूरे हुए 2 साल | Aanand L Rais romantic thriller Haseen Dilruba completes 2 years of release
romantic thriller Haseen Dilruba: आनंद एल राय अपने प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शंस के अंतर्गत फैंस और उनके प्रशंसकों को अब तक एक से बढकर एक कहानियां, किरदार और गानें दे चुके हैं। उनमें कई एक्सपेरिमेंटल और दूरदर्शी फिल्में जैसे शुभ मंगल सावधान, मुक्काबाज़, मनमर्ज़ीयां और तुंबाड़ शामिल है।
 
साथ ही कलर येलो ने साल 2021 में आई ऐसी ही एक बेहतरीन ‍फिल्म से लोगों का मनोरंजन किया था, जिसका नाम हसीन दिलरुबा था। फिल्म ने हिंदी फिल्मों में रोमांटिक थ्रिलर जॉनर का स्तर बढ़ा दिया था। 
 
हाल ही में 2 जुलाई को फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की रिलीज के 2 साल पूरे हुए है। विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य किरदारों में नज़र आए था। 2 साल पूरे होने के अवसर पर अब फैंस के बीच इसके सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा का बेसब्री से इंतज़ार है।
 
फैंस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के बीच की केमिस्ट्री को दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस बार एक्टर सनी कौशल भी फ़िल्म का अहम हिस्सा होंगे, जिसे जयप्रद देसाई निर्देशित करेंगे। हालांकि, फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि इस बार कलर येलो दर्शकों को इस फ़िल्म से कैसे एंटरटेन करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ पर्दे पर फिर धमाल मचाएंगे अल्लू अर्जुन, AA22 की हुई घोषणा