बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan starrer movie jawaan trailer to drop in theatres with mission impossible dead reckoning
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (14:27 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर | shahrukh khan starrer movie jawaan trailer to drop in theatres with mission impossible dead reckoning
shahrukh khan jawan trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 'पठान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। शाहरुख ने 'जवान' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। फैंस उन्हें अपकमिंग फिल्म जवान में स्क्रीन्स पर देखने के लिए बेकरार हैं। वहीं अब 'जवान' से जुड़ी एक धमाकेदार अपडेट सामने आई है।
 
फिल्म 'जवान' की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है। किंग खान की इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर, सिनेमाघरों में मिशन इम्पॉसिबल की रिलीज के साथ जारी किया जाएगा। एक ट्वीट में साझा किया गया है कि, 'शाहरुख खान की अगली रिलीज के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है... जवान ट्रेलर के लिए तैयार हो जाइए जो मिशन इम्पॉसिबल डेड रॉकिंग के प्रिंट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा... ट्रेलर लॉन्च की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।
 
जवान भावनाओं की एक रोमांचक रोलरकोस्टर राइड होने का वादा करती है, जो अपने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज के साथ दर्शकों को दीवाना कर देगा और उन्हें अपनी सीटों के किनारे पर ले आएगा। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान की अपीयरेंस में ड्रामैटिक ट्रांसफॉर्मेशन भी इसे वास्तव में अलग बनाता है। इसके लिए सुपरस्टार के लुक में भारी बदलाव किए गए है, जिसने प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया है।
 
इस फिल्म को लेकर अटकलें और उत्साह तेज हो चुका है, क्योंकि प्रशंसक पूरी शिद्दत के साथ जवान के ट्रेलर के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा। यह फिल्म बहुमुखी अभिनेता की क्षमता और विभिन्न भूमिकाओं में खुद को डुबोने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करने का वादा करती है। 
 
बता दें, शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया हैं। इसका निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'अधूरा' की शूटिंग के बाद रसिका दुग्गल को लगता था वापस अपने कमरे में जाने से डर