मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor harish magon passed away at the age of 76
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (10:29 IST)

'नमक हलाल' एक्टर हरीश मैगन का निधन, 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

'नमक हलाल' एक्टर हरीश मैगन का निधन, 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस | actor harish magon passed away at the age of 76
Photo credit : Twitter
harish magon passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। गोलमाल, नमक हलाल और इंकार जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर हरीश मैगन का निधन हो गया है। एक्टर ने 76 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। हालांकि हरीश का निधन किस वजह से हुआ इसकी जानकारी सामने नही आई हैं।
 
हरीश मैगन 1988 से लगातार सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी CINTAA के सदस्य थे। CINTAA ने ट्विटर के जरिए हरीश के निधन की जानकारी साझा की है और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, CINTAA हरीश मैगन (जून 1988 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
 
हरीश अपने पीछे पत्नी एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। एफटीआईआई से ग्रेजुएट हरीश मैगन को चुपके-चुपके, खुशबू, मुकद्दर का सिकंदर और शहंशाह जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह