रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rekha photoshoot for vogue arabia actress reveals why she has not signed any film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (16:02 IST)

68 साल की उम्र में रेखा का ग्लैमरस फोटोशूट, बताया क्यों हैं फिल्मों से दूर

68 साल की उम्र में रेखा का ग्लैमरस फोटोशूट, बताया क्यों हैं फिल्मों से दूर | rekha photoshoot for vogue arabia actress reveals why she has not signed any film
Rekha glamorous photoshoot: बॉलीवुड अदाकारा रेखा 68 साल की उम्र में भी खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। हाल ही में रेखा ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फेमस डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने भी रेखा का फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
 
तस्वीर में रेखा ब्लैक कलर के टॉप के साथ फ्लोरलेंथ गोल्डन जैकेट पहने नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह क्लासिक गोल्डन साड़ी और अनारकली सूट पहने भी दिख रही हैं। हर आउटफिट में रेखा का लुक कमाल का लग रहा है। 
 
रेखा ने मैगजीन के लिए फोटोशूट के साथ ही कई दिलचस्प खुलासे भी किए हैं। उन्होंने मैगजीन से बात करते हुए बताया कि वह इतने समय से फिल्मों से दूर क्यों हैं। रेखा अंतिम बार साल 2014 में रिलीज फिल्म 'सुपर नानी' में नजर आई थीं।
 
रेखा ने बताया कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं कि जहां वह यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वह कौन सा प्रोजेक्ट करना चाहती हैं और क्या नहीं। रेखा ने कहा कि सही प्रोजेक्ट उन्हें सही समय पर मिल जाएगा और भले ही वह कोई फिल्म साइन न करें, लेकिन उनकी सिनेमाई आत्मा उनका साथ कभी नहीं छोड़ती।
 
रेखा ने बताया, मेरा व्यक्तित्व मेरा अपना है, लेकिन मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व देखने वाले की नजर में है। इसलिए मैं चुनती हूं कि मैं कहां रहना चाहती हूं और कहां नहीं रहना चाहती।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शादी के 3 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं राम चरण की बहन निहारिका, दाखिल की तलाक की अर्जी