प्रभास की 'सालार' का धमाकेदार टीजर रिलीज, फैंस ने कहा- ब्लॉकबस्टर होगी मूवी
salaar teaser release: साल 2022 में ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ 2' के साथ अपना जलवा दिखा चुकें भारत के सबसे बड़े निर्देशक और एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास स्टारर 'सालार' के साथ अपनी अगली बड़ी परियोजना लेकर आ रहे हैं। 'सालार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की ये एक्साइटमेंट साल की शुरूआत में 'साल नही सालार है' ट्रेंड कराने के साथ ही शुरू हो गई थी।
वहीं अब मेकर्स ने 'सालार' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। 'सालार' का टीजर गुरुवार सुबह 5:12 बजे रिलीज किया गया। 'सालार' का टीजर रिलीज होने पर फैंस के बीच जश्न का माहौल है। 1.46 मिनट के टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल है।
टीजर में प्रभास की हल्की सी झलक दिखती है। टीजर की शुरुआत टीनू आनंद से से होती है, जो गाड़ी पर बैठे हैं और काफी सारे लोग उसकी ओर राइफल और अन्य हथियार ताने खड़े हैं। इसके बाद वह कहता है सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन। आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट...वेरी डेंजरस...बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में, बस इतना कहते ही वह शख्स रुक जाता है।
इसके बाद प्रभास की एंट्री होती है। वह हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों की बैंड बजाते दिख रहे हैं। टीजर में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की भी खौफनाक झलक है। पृथ्वीराज का खतरनाक लुक देखकर लग रहा है कि वह फिल्म में विलेन के रोल में हैं।
फिल्म 'सालार' का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कुछ ही घंटो में यूट्यूब पर इसे 9.1 मिलियन व्यूस मिल चुके हैं। यूजर का कहना है कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर होगी।
बता दें कि होम्बले फिल्म्स की सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी होंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।