शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kl rahul and athiya shetty romantic photo viral on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (16:25 IST)

केएल राहुल संग रोमांटिक अंदाज में पोज देती नजर आईं अथिया शेट्टी, वायरल हुई तस्वीर

केएल राहुल संग रोमांटिक अंदाज में पोज देती नजर आईं अथिया शेट्टी, वायरल हुई तस्वीर - kl rahul and athiya shetty romantic photo viral on social media
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। अथिया और केएल राहुल सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं। 

 
हाल ही में केएल राहुल ने अथिया संग तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। वहीं अथिया शेट्टी ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 
 
इस तस्वीर में अथिया केएल राहुल संग पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों ने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है। यह तस्वीरें एक ब्रांड शूट की है। केएल राहुल ने ब्लैक ब्लैजर और व्हाइट हाईनेक पहन रखी है, वहीं अथिया डार्क ब्लू और पर्पल कलर की ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं।
 
फैंस को अथिया शेट्टी और केएल राहुल की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है। इस तस्वीर पर ढ़ेरों कमेंट आ रहे हैं। खबरों की मानें तो, केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है।
 
ये भी पढ़ें
अनलॉक होते ही फिर शुरू हुई विपुल अमृतलाल शाह की वेब सीरीज 'ह्यूमन' की शूटिंग