• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neena gupta opens up on her first failed marriage
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (14:28 IST)

आईआईटी स्टूडेंट से नीना गुप्ता ने की थी पहली शादी, ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया खुलासा

आईआईटी स्टूडेंट से नीना गुप्ता ने की थी पहली शादी, ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया खुलासा - neena gupta opens up on her first failed marriage
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लिए चर्चा में है। इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। नीना गुप्ता ने अपनी पहली शादी के बारे में भी खुलासा किया है।

 
नीना गुप्ता ने बताया कि उनकी पहली शादी एक आईआईटी स्टूडेंड स हुई थी। यह शादी मुश्किल से एक साल चल पाई थी। नीना ने कहा कि उन्होंने काफी कम उम्र के व्यक्ति अमलान कुसुम घोष से शादी की थी। वह उस समय आईआईटी में पढ़ाई कर रहे थे जबकि वह संस्कृत में मास्टर्स कर रही थीं। 
 
नीना ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी में इस बारे में लिखा, अमलान और मैं छिपकर कैंपस, हॉस्टल और मेरे घर के पास मिला करते थे। उनके पैरंट्स दूसरे शहर में रहते थे मगर उनके ग्रैंडफादर मेरी ही गली में रहा करते थे, इसलिए त्योहार और छुट्टियों में उनके पास आ जाते थे।
 
नीना गुप्ता ने बताया कि दोनों के रिलेशनशिप की बात घरवालों को दोस्त के कारण पता चली। उनकी दोस्त ने इस बात का जिक्र उनके पेरेंट्स के सामने किया। उनके पेरेंट्स इस रिलेशनशिप के बीच नहीं आए। उनके माता-पिता ने अमलान के साथ श्रीनगर जाने की भी इजाजत दे दी थी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई थी।
 
नीना ने लिखा, अमलान चीजों को अलग तरह से देखते थे। मुझे हमेशा लगता था कि हम सैटल हो जाएंगे और अपने परिवार पर फोकस करेंगे। लेकिन शायद मैं ज्यादा ही महत्वाकांक्षी हो गई थी और कभी खुद को एक आम हाउसवाइफ की तरह नहीं देखा। मुझे जिंदगी में और भी बहुत कुछ चाहिए था। इसके बाद जब मैं थिएटर करने लगी तो मुझे मेरा रास्ता साफ नजर आने लगा।
 
नीना ने कहा, हमारी छोटी सी शादी में हमारे बीच झगड़ा नहीं हुआ। खासकर हमारी रोजाना की जिंदगी, कैसे घर चलेगा, हमारी पढ़ाई और करियर को लेकर झगड़े नहीं हुए। हम दोनों जवान थे जब ये शादी हुई। आज तक मुझे उसे लेकर कोई भी कटु भावना नहीं है।
 
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का भी खुलासा किया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब उनके दोस्त और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज किया था। सतीश कौशिक ने नीना से कहा था कि, अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का होता है तो वह कह सकती हैं कि यह उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे।
 
ये भी पढ़ें
मिनिषा लांबा को फिर से हुआ प्यार, बोलीं- एक खुशहाल रिश्ते में हूं