शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kisi ka bhai kisi ki jaan actor salman khan shoes have holes in them
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (11:29 IST)

सलमान खान क्यों पहनते हैं फटे जूते? जस्सी गिल ने खोला राज

सलमान खान क्यों पहनते हैं फटे जूते? जस्सी गिल ने खोला राज | kisi ka bhai kisi ki jaan actor salman khan shoes have holes in them
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भाईजान की यह फिल्म ईद 2023 के मौके पर रिलीज होने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ लंबी-चौडी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। फिल्म में सलमान खान साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग रोमांस करते दिखेंगे। वहीं पलक तिवारी और शहनाज गिल इस फिल्म से  बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

 
इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई मजेदार बातों का भी खुलासा हो रहा है। हाल ही में पलक तिवारी और जस्सी गिल ने सलमान खान को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।  इस बीच पलक तिवारी ने एक बार फिर सलमान खान को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सलमान खान फटे हुए जूते ही पहन लेते हैं।
 
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान पलक तिवारी ने कहा कि सलमान खान बहुत बड़े से्टार हैं, लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि वो जमीन से जुड़े हैं। वो हमारे साथ सेट पर काफी फ्रेंडली रहते हैं। शूटिंग के दौरान हमें कभी नहीं लगा कि हम किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं। 
 
वहीं जस्सी गिल कहते हैं कि भाईजान केवल शॉर्टस और चप्पल पहनकर सेट पर आ जाते हैं। इसके बाद पलक तिवारी सलमान के फटे जूतों का जिक्र करते हुए कहती हैं, हर कोई सोचता है कि सलमान खान के पास इतना पैसा है, ये है वो है लेकिन ऐसे लोगों को हैरानी होगी कि वे अक्सर फटे हुए जूते पहनते हैं।
 
तभी जस्सी गिल आगे कहते हैं कि मैं भी यही बताना चाह रथा कि वह हमेशा लेदर के जूते पहनते हैं और वह भी कभी-कभी फटे हुए होते हैं। उन्हें पहनकर वह शूटिंग भी कर लेते हैं। एक बार हमने हिम्मत करके उनसे इस बारे में पूछा भी तब उन्होंने कहा कि वो सबसे ज्यादा इन्हीं जूतों में कंफर्टेबल रहते हैं इसलिए फटे हुए होने के बाद भी उन्हें पहन लेते हैं।
 
बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला सिद्धार्थ निगम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित होंगी आशा भोसले