• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahie gill secretly married with Ravi Kesar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (15:47 IST)

माही गिल ने 47 की उम्र में की दूसरी शादी

Mahie Gill
बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने 47 की उम्र में दूसरी शादी की। इस शादी को लेकर उन्हें कोई शोर-शराबा नहीं किया और गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। माही ने पहली शादी लगभग 18 साल की उम्र में कर ली थी, जो टिक नहीं पाई और उनका रिश्ता जल्दी खत्म हो गया। 
 
देव डी, गुलाल, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी माही गिल ने रवि केसर से शादी की है जो बिज़नेसमैन हैं। दोनों ने वेबसीरिज 'फिक्सर' में काम किया था। 
 
माही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकारा कि केसर के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद हाल ही में उन्हंने दूसरी शादी की है। माही और रवि इन दिनों गोवा में साथ रह रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
निधन के 3 साल बाद पर्दे पर फिर दिखेंगे इरफान खान, इस दिन रिलीज होगी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन'