सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. John Abraham will now focus only on Action movies after success of Pathaan
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (17:31 IST)

पठान की कामयाबी के बाद अब जॉन अब्राहम करेंगे सिर्फ एक्शन फिल्म!

पठान की कामयाबी के बाद अब जॉन अब्राहम करेंगे सिर्फ एक्शन फिल्म | John Abraham will now focus only on Action movies after success of Pathaan
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख दी है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के करियर की ये सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। जॉन ने इसमें विलेन का रोल अदा किया था और उन्हें एक्शन अवतार में काफी पसंद भी किया गया। इस सफलता से जॉन बेहद उत्साहित हैं। 
 
खबर है कि जॉन ने फैसला लिया है कि अब वे सिर्फ एक्शन फिल्म पर ही फोकस करेंगे क्योंकि दर्शक उन्हें ऐसे ही रोल में पसंद करते हैं। ये बात भी उतनी सही है कि जॉन से कॉमेडी या रोमांस नहीं होता। वे इस तरह के रोल में उतने सहज नजर नहीं आते, जबकि एक्शन में हाथ-पैर ज्यादा चलाने रहते हैं। 
 
जॉन ने साजिद खान की फिल्म '100 प्रतिशत' साइन की थी और बताया जा रहा है कि इस कॉमेडी फिल्म से जॉन अलग हो गए हैं। गौरतलब है कि जॉन और साजिद अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा एक-दो और फिल्में जॉन ने छोड़ दी हैं जिसमें उन्हें एक्शन नहीं बल्कि कॉमेडी या रोमांस करना था। 
 
जॉन का फैसला कितना सही है, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल तो उन्होंने पठान की सफलता से यही बात सीखी है।