• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. KISI KA BHAI KISI KI JAAN RUN TIME and certified UA by CBFC
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (13:21 IST)

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट | KISI KA BHAI KISI KI JAAN RUN TIME and certified UA by CBFC
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का इंतजार सिनेप्रेमी और बॉलीवुड वाले बेसब्री से कर रहे हैं। सलमान के फैंस को इसलिए इंतजार है कि कि लंबे समय बाद सलमान की कोई फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हो रही है। इस मूवी से उनका भरपूर मनोरंजन होगा ऐसी उम्मीद लगाए बैठे हैं। दूसरी ओर बॉलीवुड वालों को इस बात की उम्मीद है कि 'किसी का भाई किसी की जान' से फिल्म बिजनेस को गति मिलेगी। 'पठान' के बाद से ही सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म ढंग का व्यवसाय नहीं कर पाई है। 
 
किसी का भाई किसी की जान को सेंसर ने पास कर दिया है। इसे 'यूए' सर्टिफिकेट मिला है। साथ ही इसका रनिंग टाइम 2 घंटे 24 मिनट 25 सेकंड है। इतनी अवधि की फिल्म मल्टीप्लेक्स वाले पसंद करते हैं और इस बहाने वे ज्यादा शो चला सकते हैं। 
 
सलमा खान द्वारा प्रोड्यूस की गई 'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है। सलमान खान, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, वेंकटेश इसमें लीड रोल में हैं। साथ ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और बिग बॉस फेम शहनाज़ इस मूवी से अपना करियर शुरु करने जा रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि 'किसी का भाई किसी की जान' से एक बार फिर बॉलीवुड में खुशियों का माहौल रहेगा। 
ये भी पढ़ें
भोला, गुमराह और तू झूठी मैं मक्कार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन