सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khans film kisi ka bhai kisi ki jaan starcast character video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (07:18 IST)

पूजा हेगड़े बनीं भाग्यलक्ष्मी तो पलक तिवारी निभा रहीं मुस्कान का किरदार, देखिए 'किसी का भाई किसी की जान' की स्टारकास्ट के कैरेक्टर वीडियो

पूजा हेगड़े बनीं भाग्यलक्ष्मी तो पलक तिवारी निभा रहीं मुस्कान का किरदार, देखिए 'किसी का भाई किसी की जान' की स्टारकास्ट के कैरेक्टर वीडियो | salman khans film kisi ka bhai kisi ki jaan starcast character video
बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा बहुत बड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान खान जहां पूजा हेगड़े संग रोमांस करते दिखेंगे वहीं शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 
 
 
फिल्म में राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला, विनाली भटनागर और सिद्धार्थ निगम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'किसी का भाई किसी की जान' से कई स्टार्स के कैरेक्टर वीडियो फैंस के साथ शेयर किए है। आइए देखते हैं फिल्म में कौन सा कलाकार क्या किरदार निभा रहा है। 
 
पूजा हेगड़े बनीं भाग्यलक्ष्मी-
 

राघव जुयाल निभा रहे इश्क का किरदार-
 

जस्सी गिल बने मोह- 
 
सिद्धार्थ निगम निभा रहे लव का किरदार-
शहनाज गिल बनीं सुकून-
 

विनाली भटनागर निभा रहीं चाहत का किरदार-
 

पलक तिवारी बनीं मुस्कान- 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट