शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kk goswami car catches fire when his 21 year old son was driving
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 16 अप्रैल 2023 (14:24 IST)

एक्टर केके गोस्वामी की कार में लगी अचानक आग, 21 साल का बेटा चला रहा था गाड़ी

Tv Come Height Actor
'शक्तिमान' और 'गुटर गू' जैसे कई कई टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर केके गोस्वामी एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। एक्टर की गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय केके गोस्वामी की कार उनका बेटा चला रहा था। गाड़ी में वह अपने बेटे के साथ मौजूद थे। 

 
खबरों के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ केके गोस्वामी अपने बेटे के साथ उसके कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान कार में आग लग गई। हालांकि इस दुघर्टना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना से पूरा परिवार अभी शॉक में है।
 
अभी यह जानकारी सामने नहीं है कि गाड़ी में अचानक आग कैसे लग गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है। बता दें कि केके गोस्वामी का पूरा नाम कृष्णकांत गोस्वामी है। वह बिहार के रहनेवाले है। केके गोस्वामी की हाइट महज 3 फीट हैं। 
 
केके गोस्वामी जूनियर जी, भाबीजी घर पर हैं, शाका लाका बूम बूम जैसे टीवी शोज के अलावा हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने वजन किया कम