मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. once again the kapil sharma show to go off air temporarily
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 16 अप्रैल 2023 (12:17 IST)

फिर बंद होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो', इस महीने टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड़!

The Kapil Sharma Show
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। इस शो में बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करते हैं और कपिल शर्मा के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। कपिल का यह शो कई बार ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन इसके बाद हर बार शो ने धमाकेदार वापसी की है। अब खबर आ रही है कि 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर बंद होने जा रहा है। 

 
हालांकि कपिल शर्मा का शो सिर्फ अस्थाई रूप से बंद होगा। बताया जा रहा है कि शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट होगा। इसके बाद कपिल शर्मा ब्रेक लेंगे और कुछ समय बाद फिर से 'कपिल शर्मा शो' वापस लौटेगा। हालांकि शो के ऑफ एयर होने के संबंध में कपिल शर्मा या उनकी टीम ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
 
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा अब रेस्ट लेना चाहते हैं। इसीलिए शो को अस्थाई रूप से बंद करने पर विचार चल रहा है। सीजनल ब्रेक हर बार शो की टीआरपी के लिहाज से सही साबित है। इस जरिए मेकर्स शो के कंटेंट और कास्ट में भी हेरफर कर पाते हैं। 
 
बताया जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने की एक वजह ये भी है कि कपिल शर्मा के कई इंटरनेशनल टूर लाइन-अप हैं। उनका शेड्यूल काफी टाइट है। ऐसे में उन्हें भी एक ब्रेक की सख्त जरूरत है ताकि वह अपनी दूसरी कमिटमेंट्स को पूरा कर पाए। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मधुरिमा तुली को पसंद हैं इस कलर के आउटफिट्स, बोलीं- काफी शानदार लुक देता है...