मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill reveals her role in kisi ka bhai kisi ki jaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 16 अप्रैल 2023 (16:50 IST)

'किसी का भाई किसी की जान' में इस किरदार में नजर आएंगी शहनाज ‍गिल

'किसी का भाई किसी की जान' में इस किरदार में नजर आएंगी शहनाज ‍गिल | shehnaaz gill reveals her role in kisi ka bhai kisi ki jaan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद 2023 पर फैंस को 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ फैंस को ईदी देने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आने वाली हैं। साथ ही 'किसी का भाई किसी की जान' से शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। 

 
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल को बड़े पर्दे पर देखना का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने अपने चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था। वहीं अब शहनाज गिल ने 'किसी का भाई किसी की जान' से अपने किरदार का खुलासा किया है। 
 
सलमान खान फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज गिल फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' में शहनाज एक चुलबुली लड़की सुकून का किरदार निभाती दिखेंगी। 
 
वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, 'हाय मैं शहनाज गिल और मुझे देखकर लोगों को आता है सुकून, क्योंकि मैं प्ले कर रही हूं इस फिल्म में सुकून। जल्दी से तैयार हो जाओं क्योंकि ईद में आ रही है भाईजान क्योंकि आप लोगों को मुझे देखकर मिलेगा सुकून।' 
 
बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला सिद्धार्थ निगम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पूजा हेगड़े बनीं भाग्यलक्ष्मी तो पलक तिवारी निभा रहीं मुस्कान का किरदार, देखिए 'किसी का भाई किसी की जान' की स्टारकास्ट के कैरेक्टर वीडियो