शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Box office collction of Bholaa, Gumraah and Tu Jhoothi Main Makkar
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (13:47 IST)

भोला, गुमराह और तू झूठी मैं मक्कार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भोला, गुमराह और तू झूठी मैं मक्कार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Box office collction of Bholaa, Gumraah and Tu Jhoothi Main Makkar
बॉक्स ऑफिस पर इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है और इंतजार है सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होने का। नई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं और भोला जैसी फिल्म भी अब कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। मजबूरीवश मल्टीप्लेक्स वाले इन फिल्मों को चला रहे हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले तो ताला लगाए बैठे हैं और अब इसे ईद पर ही खोलेंगे। 
 
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन 5.93 करोड़ रुपये रहा। एक भी दिन फिल्म का व्यवसाय ढंग का नहीं रहा। ज्यादातर सिनेमाघरों से दूसरे सप्ताह ही यह आउट हो गई।
अजय देवगन की 'भोला' से बहुत उम्मीद थी, लेकिन अपेक्षाओं पर यह फिल्म खरी नहीं उतरी और फ्लॉप रही। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो सप्ताह का कुल कलेक्शन 68.20 करोड़ रुपये रहा। अब फिल्म का ज्यादा से ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन 75 करोड़ के आपसास रहेगा। अजय देवगन की मूवी ने निराश किया।  
 
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भी बहुत ज्यादा आगे नहीं जा पाई। केवल बड़े शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ही फिल्म का प्रदर्शन ठीक रहा। फिल्म ने पांचवें सप्ताह में 3.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच सप्ताह का कुल कलेक्शन रहा 131.53 करोड़ रुपये। 
ये भी पढ़ें
World Heritage Day 2023: विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस की क्या है थीम?