शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ileana Dcruz announces pregnancy on social media trollers asking father name
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (15:13 IST)

इलियाना डिक्रूज से लोग पूछ रहे हैं बच्चे के पिता का नाम

Ileana decruz
फिल्म एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है, तब से मानो हलचल मच गई है। इलियाना ने पोस्ट शेयर कर लिखा- कमिंग सून, इंतजार नहीं कर सकतीं अपने बच्चे से मिलने का। जैसे ही यह पोस्ट आई बधाई के सिलसिले शुरू हो गए, लेकिन कुछ लोगों ने सवालों की बौछार भी कर दी। 


 
ज्यादातर यह जानने के लिए उत्सुक हो उठे कि आखिर होने वाले बच्चे का पिता कौन है? इस बारे में इलियाना ने कुछ भी नहीं बताया। सभी जानते हैं कि इलियाना ने अब तक शादी नहीं की है, न ही इस समय वे किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसलिए इस तरह के सवाल उठ रहे हैं। 
 
दूसरी ओर इलियाना के फैंस का कहना है कि यह इलियाना की मर्जी है कि वे जैसे चाहें वैसे रहें, आप सवाल पूछने वाले और जज करने वाले कौन होते हैं? वैसे कहा जा रहा है कि इलियाना इस समय कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं और दोनों को साथ में देखा भी जा चुका है। 
 
इसके पहले इलियाना ने लंबे समय तक फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन को डेट किया था, लेकिन बाद में दोनों में ब्रेकअप हो गया। इसके बाद लंदन बेस्ड मॉडल सेबेस्टियन मिशेल के साथ भी उनका नाम जुड़ा, लेकिन फिर ब्रेक-अप हो गया। बहरहाल, इलियाना को बधाई। 
ये भी पढ़ें
माही गिल ने 47 की उम्र में की दूसरी शादी