गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kim Kardashian
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (13:50 IST)

किम कार्दशियन ने दिखाया 40 की उम्र में क्या होता है फिगर

किम कार्दशियन ने दिखाया 40 की उम्र में क्या होता है फिगर | Kim Kardashian | Hot Photos | Sexy figure
किम कार्दशियन ने 21 अक्टोबर को अपनी उम्र के 40 वर्ष पूरे किए, लेकिन पुरानी शराब की तरह वे भी नशीली होती जा रही हैं और उम्र का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है बल्कि उम्र के साथ-साथ उनकी हॉटनेस और खूबसूरती और बढ़ती जा रही है। 
 
40 की उम्र क्या होती है, इसकी मिसाल किम ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी। किम ने अपने कुछ फोटो पोस्ट किए हैं। 
 
समुंदर का किनारा है और वे गोल्डन कलर की बिकिनी में गजब ढा रही हैं। उन्होंने कैप्शन दिया है - ये है 40, साफ है कि वे दर्शाना चाहती हैं कि 40 की उम्र में भी वे गजब ढाना नहीं भूली हैं। 
 
इन फोटो में उनकी मादकता, हॉटनेस और सेक्सी फिगर देखने लायक है। ये फोटो देख उनके फैंस के मुंह खुले के खुले रह गए। 17 घंटे में ही 66 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और कमेंट्स की बौछार है जिसमें उनके फिगर की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की फिल्म में आलिया भट्ट की मां बनेंगी शेफाली शाह!