रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mirzapur mp demands ban on mirzapur 2
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (13:04 IST)

मिर्जापुर की सांसद ने की 'मिर्जापुर 2' को बैन करने की मांग, वेब सीरीज पर लगाया यह आरोप

मिर्जापुर की सांसद ने की 'मिर्जापुर 2' को बैन करने की मांग, वेब सीरीज पर लगाया यह आरोप - mirzapur mp demands ban on mirzapur 2
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' पर बैन लगाने की मांग करते हुए कहा है कि यह सीरीज जातीय विद्वेष फैला रही है।

 
सांसद ने यह भी आरोप लगाया है कि हाल ही में एमेजन प्राइम पर जारी की गई यह सीरीज मिर्जापुर की 'हिंसक' क्षेत्र की छवि बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्जापुर एक 'सौहार्द का केंद्र' बन चुका है। इसकी छवि को खराब करने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
बता दें कि 'मिजार्पुर 2' परिवारों, राजनीति और चुनावों के बीच संघर्ष की एक हिंसक कहानी है। इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। 
 
'मिर्जापुर 2 रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। इस सीरीज को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। वहीं मेकर्स ने एक दिन पहले ही इसे स्ट्रीम कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।