बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan share photo with katrina kaif viral on social media
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (15:26 IST)

दुल्हन के लिबास में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं कैटरीना कैफ, तस्वीर शेयर कर बिग बी बोले- देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं...

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
 
अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की यह तस्वीर एक विज्ञापन के दौरान की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह फोटो उन्हें अचानक मिल गई। इसके साथ ही बिग बी ने कैटरीना कैफ की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की।
 
तस्वीर में कैटरीना पिंक कलर का हैवी लहंगा पहने नजर आ रही है। उन्होंने मांग टीका, हैवी नेकलेस, बड़े-बड़े ईयरिंग्स और हाथों में गजरा पहना हुआ है। इस तस्वीर में जहां कैटरीना दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं तो वहीं बिग बी भी शेरवानी पहनकर पारंपरिक लुक में दिखाई दे रहे हैं।
 
तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभने लिखा, 'अचानक हमें एक तस्वीर मिल गई है। ढूंढा नहीं हमने, पन्ना पलटते ही मिल गई है। सोचा, देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं। नीचे बैठे मान्यवर हम ही हैं, हमी हैं।'
 
बता दें कि बीते साल कैटरीना ने अमिताभ और जया बच्चन के साथ एक ज्वैलरी ऐड की शूटिंग की थी। यह उसी की तस्वीर है।अमिताभ द्वारा शेयर की तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है। 
 
अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे शामिल है। वहीं, कैटरीना की बात करें तो जल्द ही वे फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : देसी किम कार्दशियां बनने की कोशिश क्यों कर रहीं निक्की तंबोली?