गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 14
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (12:57 IST)

बिग बॉस 14 : कविता कौशिक को सलमान खान के पिता ने बुलाया था लंच पर

बिग बॉस 14 : कविता कौशिक को सलमान खान के पिता ने बुलाया था लंच पर | Bigg Boss 14 | Kavita Kaushik | Salman Khan | Salim Khan
बिग बॉस 14 में हाल ही में जिन प्रतियोगियों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है उसमें एक नाम कविता कौशिक का भी है। कविता को उनके टीवी धारावाहिक 'एफआईआर' में निभाए गए पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला के लिए जाना जाता है। उनका यह किरदार और टीवी धारावाहिक बहुत लोकप्रिय हुआ और कविता घर-घर पहचानी गई। कविता का अभिनय इस सीरियल में देखते ही बनता है। 
 
हाल ही में जब कविता बिग बॉस शो में शामिल होने के लिए गईं तो वहां पर सलमान से उनकी बातचीत भी हुई। सलमान ने उनकी खूब प्रशंसा की और कहा कि किसी महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार उनसे बेहतर किसी ने नहीं निभाया। 


 
वैसे आपको बता दें सलमान ही नहीं, पूरा खान परिवार कविता कौशिक के अभिनय का फैन है। सलमान के पिता सलीम खान को कविता का 'एफआईआर' में अभिनय इतना पसंद आया था कि उन्होंने कविता को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया था। 


 
कविता यह आमंत्रण पाकर हैरान रह गईं। वे वहां पहुंची तो सलीम खान, हेलन, सलमान की मां, सलमान सहित परिवार के सारे लोग मौजूद थे। उन्होंने कविता की खूब तारीफ की। कविता को शानदार खाना खिलाया गया।
 
कविता की सलमान से दोस्ती तो नहीं है, लेकिन वो खास दिन उन्हें आज भी याद है। उम्मीद है कि कविता बिग बॉस शो में अच्छा करेंगी। 
ये भी पढ़ें
किम कार्दशियन ने दिखाया 40 की उम्र में क्या होता है फिगर