शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chupke Chupke, Remake, Rajkumar Rao, Dharmendra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (12:32 IST)

चुपके-चुपके के रीमेक में राजकुमार राव निभाएंगे धर्मेन्द्र वाला रोल!

चुपके चुपके
चुपके-चुपके (1975) को भारत की बेहतरीन हास्य फिल्मों में से एक माना जाता है। हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में धर्मेन्द्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और ओमप्रकाश ने लीड रोल निभाए थे। फिल्म को बेहद पसंद किया गया और आज भी टीवी पर जब यह दिखाई जाती है तो इसे अच्छी टीआरपी मिलती है। 
 
इस फिल्म का रीमेक बनाने की चर्चा बॉलीवुड में है। कुछ लोगों का मानना है कि इतनी अच्छी फिल्म का रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि यह क्लासिक मूवी है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि रीमेक बनाने में कोई बुराई नहीं है। 
 
फिलहाल स्क्रिप्ट को आज के दौर के हिसाब से ढाला जा रहा है। फिल्म की आत्मा वैसी ही रखी जाएगी। कलाकारों का चयन स्क्रिप्ट पूरी होते ही होगा। लेकिन चर्चा है कि राजकुमार राव को फाइनल कर लिया गया है। 
 
ओरिजनल में जो धर्मेन्द्र ने रोल निभाया था उसी रोल में राजकुमार राव नजर आएंगे। राजकुमार ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। अमिताभ वाले रोल के लिए कलाकार ढूंढा जा रहा है। मेकर्स चाहते हैं कि दमदार कलाकार इसमें नजर आएं ताकि वे ओरिजनल मूवी के स्तर का रीमेक बना सके। 
ये भी पढ़ें
इंदौरी स्टूडेंट ने फिज़िक्स को हिला डाला : Mast Joke