कीकू शारदा बाली में जिस होटल में रुके वहां उन्होंने एक कप कॉफी और एक कप चाय ली जिसके लिए उन्हें भारी भरकम बिल भरना पड़ा। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हालांकि कीकू को इस बिल को लेकर कोई शिकायत नहीं है।
My bill for 1 cappuccino and 1 tea is 78,650/- ,,,,,,, but I am not complaining as I am in Bali , Indonesia and this amount in their currency converts to 400/- in Indian currency #mehengaayee pic.twitter.com/rB6U6YgVnN
— kiku sharda (@kikusharda) September 3, 2019
कीकू ने सोशल मीडिया पर उस बिल की तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने एक कैपेचीनो कॉफी और एक चाय ऑर्डर की। जिसमें कॉफी के लिए उनसे 35000 और चाय के लिए 30000 लिए गए। वहीं इसपर 13,650 सर्विस टैक्स चार्ज किया गया जिसके बाद कुल बिल हुआ 78,650।

यह पहला वाक्या नहीं है इससे पहले भी सेलेब्स को छोटी सी खाने-पीने की चीजों के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ी है। कुछ दिन पहले ही एक्टर राहुल बोस के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें उन्हें होटल ने दो केले का बिल 443 रुपए थमा दिया था।