शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. swaragini actor namish taneja becomes victim of atm fraud duped of rs 50000 files fir
Written By

टीवी एक्टर हुआ एटीएम धोखाधड़ी का शिकार, अकाउंट से निकाले 50 हजार रुपए

टीवी एक्टर हुआ एटीएम धोखाधड़ी का शिकार, अकाउंट से निकाले 50 हजार रुपए - swaragini actor namish taneja becomes victim of atm fraud duped of rs 50000 files fir
टीवी सीरियल स्वरागिनी फेम एक्टर नमिश तनेजा एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। नमिश के साथ 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। अपने साथ हुई ठगी का पता लगते ही एक्टर ने मुंबई के अंबोल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।


नमिश तनेजा के लिए राहत की बात ये है कि 50 हजार का ये नुकसान उन्हें नहीं भरना पड़ेगा। क्योंकि बैंक की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ तो भुगतान बैंक ही करेगा। 
 
अपने साथ हुई इस घटना के बारे में नमिश ने कहा कि 'मैं सिनेमाघर में फिल्म देख रहा था, तब मैंने अज्ञात नंबर से कई सारी मिस्ड कॉल देखीं। जब मैंने कॉल बैक किया तो पता चला कि बैंक से कोई मुझे मेरा डेबिड कार्ड ब्लॉक करने की जानकारी देने के लिए संपर्क कर रहा था।'

नमिश ने बताया कि उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मेरे अकाउंट से धोखाधड़ी के जरिए ट्रांजेक्शन होने का शक है। मुझे तब झटका लगा जब मैंने मैसेज देखा कि 10-10 हजार रुपए निकाले जाने के 5 मैसेज आए हैं। नमिश के साथ यह घटना गणेश चतुर्थी के दिन हई। 
 
नमिश तनेजा टीवी के जाने माने एक्टर हैं। उनका नया शो विद्या जल्द ऑनएयर होने वाला है। नमिश को टीवी शो स्वरागिनी से पहचान मिली। इसमें उन्होंने लक्ष्य महेश्वरी का रोल निभाया था।
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर हुआ रिलीज