मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan tiger shroff and vaani kapoor starrer war first song ghungroo release watch video
Written By

फिल्म वॉर का पहला गाना 'घुंघरू' हुआ रिलीज, दिखी रितिक रोशन और वाणी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री

Film War
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' इन दिनों खुब चर्चा में है। इस फिल्म में फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर वाणी कपूर नजर आने वाली है। फिल्म वॉर का टीजर और ट्रेलर देखने के बाद फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म का पहला गाना 'घुंघरू' रिलीज हुआ है।


रितिक रोशन और वाणी कपूर पर यह डांस नंबर फिल्माया गया है। शानदार संगीत से सजे इस गाने में दोनों स्टार्स की रोमांटिक केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी। इस गाने को गायक अरिजीत सिंह को शिल्पा राव ने गाया है।
 
इस गाने को विशाल-शेखर ने अपना संगीत दिया है। यह गाना बीच पर फिल्‍माया गया है। इस गाने को एक्जॉटिक लोकेशन पर शूट किया गया है।
 
बता दें कि यह गाना फिल्‍म 'धर्म कांटा' के प्रसिद्ध गाने 'मोह आई न जग से लाज, मैं इतना जोर से नाची आज, कि घुंघरू टूट गए' का रिक्रिएटेड वर्जन है।
 
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक टीचर (रितिक) और उसके स्टूडेंट (टाइगर) की फाइट की कहानी है। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली। इसमें रितिक और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे थे। 
 
खबरों के अनुसार रितिक और टाइगर वॉर में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि एक डांस फेसऑफ करते हुए भी दिखेंगे। वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है, वहीं इसे यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
यह जोक आपको शर्तिया हंसा देगा : तू फेल कैसे हो गया?