शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani shares romantic photos with sidharth malhotra from anant ambani radhika merchant pre wedding
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2024 (17:39 IST)

पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोमांटिक हुईं कियारा आडवाणी, अंबानी परिवार का किया धन्यवाद

अंबानी परिवार को इस शानदार जश्न के लिए धन्यवाद किया

kiara advani shares romantic photos with sidharth malhotra from anant ambani radhika merchant pre wedding - kiara advani shares romantic photos with sidharth malhotra from anant ambani radhika merchant pre wedding
Kiara Advani Siddharth Malhotra Photo: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन संपन्न हो चुका है। जामनगर में हुए इस तीन दिवसीय फंक्शन में बॉलीवुड के लगभग हर सितारें ने शिकरत की और ग्लैमरस का तड़का लगाया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इस फंक्शन में पहुंची थीं। 
 
वहीं अब कियारा आडवाणी ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन से सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अंबानी परिवार को इस शानदार जश्न के लिए धन्यवाद किया। 
 
तस्वीरो में कियारा पेस्टडल कलर की साड़ी और सीक्विन्ड ब्लाउज पहने दिख रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा व्हाइट कलर का कढ़ाई वाला कुर्ता और पायजामा पहने दिख रहे हैं। 
 
कियारा ने अपने लुक को म्लटीलेयर्ड ज्वेलरी, इयररिंग्स, ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया है। इसके सशथ उन्होने एक पोटली बैग भी कैरी किया है। 

 
कियारा और सिद्धार्थ दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, प्यार का जश्न मनाने का एक गर्मजोशी और रोमांच से भरा वीकेंड। राधिका और अनंत के फॉरएवर की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए जामनगर में सबसे यादगार समय बिताने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं। वहीं कियारा जल्द ही तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
लव सेक्स और धोखा 2 के लिए दिबाकर बनर्जी ने की कड़ी मेहनत, 6 हजार कलाकारों का लिया ऑडिशन