शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor repeated her wedding choker neckleace at anant radhika pre wedding
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2024 (17:02 IST)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में करीना कपूर ने पहना अपनी शादी का हार, देखिए तस्वीरें

फंक्शन में पटौदी परिवार का अलग ही जलवा देखने को मिला

kareena kapoor repeated her wedding choker neckleace at anant radhika pre wedding - kareena kapoor repeated her wedding choker neckleace at anant radhika pre wedding
Kareena Kapoor Necklace: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन संपन्न हो गया है। तीन दिन तक जामनगर में चले इस आयोजन में दुनियाभर के दिग्गजों ने शिरकत की। इस समारोह में बॉलीवुड हसिनाओं का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। 
 
इस समारोह के आखिरी दिन करीना कपूर ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा। खास बात यह रही कि करीना ने अपने रिसेप्शन की ज्वेलरी पहनी थी। 
 
करीना कपूर गोल्डन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गले में हैवी लॉन्ग चोकर नेकलेस पहना हुआ है। यह नेकलेस करीना ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में भी पहना था। 
 
एक तस्वीर में करीना अपनी भाभी आलिया भट्ट संग भी पोज देती दिख रही हैं। भाभी-ननद की इस जोड़ी की फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, Golden Girl (S) 
 
बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पटौदी परिवार का अलग ही जलवा देखने को मिला है। इस दौरान यह फैमिली रॉयल अंदाज में नजर आईं। करीना और सैफ के साथ उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी इस समारोह में पहुंचे थे।
 
ये भी पढ़ें
पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोमांटिक हुईं कियारा आडवाणी, अंबानी परिवार का किया धन्यवाद