शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dibakar banerjee took 6000 actors auditions for love sex aur dhokha 2
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2024 (18:02 IST)

लव सेक्स और धोखा 2 के लिए दिबाकर बनर्जी ने की कड़ी मेहनत, 6 हजार कलाकारों का लिया ऑडिशन

dibakar banerjee took 6000 actors auditions for love sex aur dhokha 2 - dibakar banerjee took 6000 actors auditions for love sex aur dhokha 2
Love Sex Aur Dhokha 2: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। 'एलएसडी 2' फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालाकि अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 
बताया जा रहा है कि 'एलएसडी 2' में यूट्यूबर कैरी मिनाटी अपनी रियल लाइफ स्टोरी कहते दिखाई दे सकते हैं। वहीं फिल्म की एक कहानी टेलीविजन के सबसे धमाकेदार रियलिटी शो 'बिग बॉस' पर आधारित होगी। अब फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आई है। 
 
खबरों के अनुसार निर्देशक दिबाकर बनर्जी फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 6 हजार से ज्यादा एक्टर्स का ऑडिशन लिया है, ताकि किरदारों के लिए बेस्ट को चुना जा सके। 
 
दिबाकर बनर्जी ने एक बहुत ही स्पेसिफिक प्रोसेस को अपनाया है, ताकि वो बेस्ट टैलेंट को चुन सकें, जो ना सिर्फ भूमिका के साथ न्याय कर सके बल्कि कहानी में भी बेस्ट फिट हो सके। इसलिए उन्होंने बेस्ट फिट ढूढ़ने के लिए लगभाग 6000 एक्टर्स का ऑडिशन लिया। 
 
खबरों के अनुसार ऑडिशन से पहले भी, वो जिस तरह का कैरेक्टर लिख रहे थे उसे लेकर वह बहुत पार्टिकुलर थे, और जिस गहनाई में उन्होंने इसके लिए रिसर्च की, वो भी कमाल है। एक कहानी जो एक यूट्यूबर पर आधारित है, उसके लिए दिबाकर बनर्जी और एकता आर कपूर ने देशभर के अलग-अलग तरह के यूट्यूबर्स की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो देखी, तकरीबन 10 से 12 घंटे तक और भी कुछ दिनों तक के लिए। 
उन्होंने यूट्यूबर्स की बोली, उनका एक्ट करने का तरीका, और उनका अपने दर्शकों के साथ इंटरेक्शन देखा, जिनसे उन्हें ये समझने में मदद मिली कि उन्हें अपने खास किरदारों में क्या खास बातें चाहिए। यहीं एक करण था कि उनके नए चेहरे चाहिए थे क्योंकि ये फिल्म दर्शक और ऐसे तथाकथित इनफ्लुएंसर के बारे में बात करेगी जो आम थे और थोड़े समय में इंटरनेट सेंसेशन बन गए। 
 
बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीश पेश करते हैं दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की लव सेक्स और धोखा 2, जिसे एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।