शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani shared photos of wild life vacation
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (17:51 IST)

कियारा आडवाणी ने शेयर की वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

कियारा आडवाणी ने शेयर की वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल - kiara advani shared photos of wild life vacation
साल 2022 का वेलकम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में किया। किसी ने न्यू ईयर अपने परिवार संग घर पर सेलिब्रेट किया तो कोई एग्जॉटिक लोकेशन पर इस दिन को मानने पहुंचा। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियार आडणाणी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जंगल सफारी पर पहुंचीं।
कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कई जंगली जानवर दिखाई दे रहे हैं। कियारा की इन वाइल्ड लाइफ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। 
 
इसके अलावा कियारा आडवाणी एक वीडियो शेयर करके अपनी जंगल सफारी की भी झलक दिखाई। इसके साथ उन्होंने लिखा, एक नए य‍कीन और कृतज्ञता के साथ हम नए साल में कदम रखते हैं। कामना करती हूं कि हम सभी का 2022 खुशियों भरा, सेहतमंद और सुरक्षित हो।
 
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सिद्धार्थ जंगल के अंदर खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि कियारा और सिद्धार्थ साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जंगल पहुंचे हैं।
 
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र ने फैंस से की कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील