बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress mrunal thakur tested corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (14:19 IST)

कोरोना की चपेट में आईं जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, खुद को किया क्वारंटीन

coronavirus
मनोरंजन जगत में इन दिनों कोरोनावायरस ने कहर ढाया हुआ है। कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।

 
मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। 
 
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। लेकिन मैं ठीक हूं। मैं अपने डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रही हूं। अगर आप में से कोई मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करा लें। 
 
बता दें बीते दिनों करीना कपूर, महीप कपूर और अमृता अरोरा कोरोना का शिकार हुई थीं। इसके बाद अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और अनिल कपूर की बेटी रिया और दामाद करण बुलानी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। 
 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल ने बाइक पर सारा अली खान को घुमाया शहर, मच गया बवाल