गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal in legal trouble for using motorcycle number plate illegally
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (15:50 IST)

विक्की कौशल ने बाइक पर सारा अली खान को घुमाया शहर, मच गया बवाल

Vicky Kaushal
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 
शूटिंग के दौरान की विक्की और सारा की यह फिल्म मुश्किल में घिर गई है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में विक्की कौशल सारा को एक बाइक पर घूमाते नजर आ रहे हैं। इस बाइक पर जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया है वो किसी अन्य वाहन का निकला है।
 
इसके बाद नंबर के मालिक ने शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायतकर्ता जय सिंह यादव का आरोप है कि उनका स्कूटर राज्य के परिवहन विभाग में जिस नंबर से पंजीकृत है, उसी नंबर की प्लेट लगी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल विक्की कौशल और सारा अली खान खान की आगामी फिल्म का एक दृश्य फिल्माने में किया गया।
 
यादव के मुताबिक इंदौर में हाल ही में फिल्माए गए इस दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं जिसमें विक्की कौशल अपनी सह कलाकार सारा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घुमाते नजर आ रहे हैं।
 
शिकायतकर्ता ने कहा, मेरे स्कूटर के पंजीयन नंबर का इस दृश्य में दिखी मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल करने से पहले, संबंधित फिल्म के लोगों ने मुझसे कोई अनुमति नहीं ली थी। मुझे डर है कि संबंधित मोटरसाइकिल से कोई दुर्घटना या अवैध काम होता है, तो इसकी कानूनी जिम्मेदारी मुझ पर आ सकती है।
 
यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी के नंबर के कथित अवैध उपयोग को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा, इस मामले में संबंधित फिल्म के जिस भी व्यक्ति की गलती हो, उस पर उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने यादव की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, हम शिकायत की जांच कर रहे हैं और अभी इस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।
 
कानून के जानकारों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे वाहन के पंजीयन नंबर को अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर छल की नीयत से प्रदर्शित करता है, तो उसके खिलाफ मोटरयान अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 482 (मिथ्या संपत्ति चिन्ह का उपयोग) और अन्य सम्बद्ध प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस की चपेट में आए निर्देशक राहुल रवैल