शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aanand l rai lost weight inspired by akshay kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (17:33 IST)

आनंद एल राय बोले- अक्षय कुमार ने किया फिट रहने के लिए प्रेरित

आनंद एल राय बोले- अक्षय कुमार ने किया फिट रहने के लिए प्रेरित - aanand l rai lost weight inspired by akshay kumar
बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय का कहना है कि अक्षय कुमार ने उन्हें फिट रहने के लिये प्रेरित किया है। आनंद एल राय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे'  को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान ने काम किया है। 

 
आनंद एल राय का कहना है कि अक्षय कुमार ने उन्हें वजन कम करने और फिट रहने के लिए काफी प्रेरित किया है। उन्होंने बताया, अक्षय कुमार ने मुझे फिट रहने के लिए काफी प्रेरित किया और इसकी के चलते मैंने अपना वजन कम किया है। मैंने अपने आप पर खूब मेहनत कर रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं पिछले हफ्ते 50 किमी तक चला। मुझे एक निर्देशक के दौर पर अपने सेट पर खूब दौड़ना पड़ता है और ये निर्देशक की एनर्जी है, जो सेट को चलाती है। यदि मेरे अभिनेताओं को सेट पर मेरी मदद की जरूरत है तो मुझे दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी ने शेयर की वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल